Lagatar Desk : चैट जीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी ओपन एआई (OpenAI) अब वेब ब्राउजर की दुनिया में उतरने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी एक एआई पावर्ड वेब ब्राउजर पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इस ब्राउजर की खास बात यह होगी कि यह पारंपरिक ब्राउजरों की तरह नहीं, बल्कि एक इंटरएक्टिव कन्वर्सेशनल अनुभव देगा, बिल्कुल वैसा जैसा यूजर चैट जीपीटी में पाते हैं.
क्यों खास होगा OpenAI का AI ब्राउजर
OpenAI का नया ब्राउजर मौजूदा वेब ब्राउजरों से काफी अलग होगा. इस ब्राउजर की मदद से यूजर्स बिना किसी वेबसाइट पर जाए बिना सारी जानकारी मिल सकती है. यूजर सीधे ब्राउजर से सवाल पूछ सकेंगे. इस ब्राउजर में जानकारी संवाद शैली (Conversational UI) में मिलेगी. एआई ब्राउजर में टिकट बुकिंग, जानकारी, सुझाव आदि की भी सुविधा मिलेगी. यह ब्राउजर Chromium बेस्ड होगा, यानी इंटरफेस और स्पीड गूगल क्रोम (Google Chrome) और माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) जैसा होगा.
Google से होगा सीधा मुकाबला
गूगल (Google) पहले ही एआई के क्षेत्र में आक्रामक रणनीति अपना चुका है. कंपनी ने हाल ही में एआई ओवरव्यू (AI Overview) और एआई मोड (AI Mode) जैसे फीचर्स पेश किए हैं, जिससे यूजर बिना किसी वेबसाइट पर जाए ही किसी सवाल का जवाब सीधे सर्च रिजल्ट पेज पर देख सकते हैं. लेकिन ओपन एआई (OpenAI) का ब्राउजर इस अनुभव को एक कदम आगे ले जा सकता है, जहां पूरा ब्राउजिंग अनुभव एआई द्वारा संचालित होगा.
Chromium पर आधारित होगा ब्राउज़र
सूत्रों के मुताबिक, OpenAI का AI ब्राउजर Chromium कोडबेस पर विकसित किया जा रहा है. वही ओपन-सोर्स इंजन जिस पर Google Chrome, Microsoft Edge और Opera जैसे ब्राउज़र चलते हैं. इससे यूजर्स को एन्हांस्ड AI-सहायता के साथ परिचित अनुभव मिलेगा.
क्या बदल जाएगा वेब ब्राउजिंग का तरीका?
OpenAI का यह ब्राउजर वेब के इस्तेमाल का तरीका पूरी तरह बदल सकता है. जिस तरह से ChatGPT ने सर्च और चैट अनुभव को नया आयाम दिया, उसी तरह यह AI ब्राउजर इंटरनेट सर्फिंग को फास्ट, इंटरएक्टिव और वेबसाइट-फ्री बना सकता है.
आने वाले दिनों में क्या हो सकता है?
- इस ब्राउजर की घोषणा कुछ हफ्तों के अंदर हो सकती है.
- OpenAI इसे डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म के लिए ला सकता है.
- Google, Microsoft और अन्य कंपनियां भी अब AI ब्राउजिंग के लिए अपनी रणनीति तेज कर सकती है.