शांति समिति की बैठक में साफ-सफाई पर ध्यान देने का निर्देश
Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में गुरुवार को स्थानीय टाउन हॉल में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. डीसी ने लोगों से मुहर्रम का त्योहार शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकस है. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से सहयोग की अपील की. डीसी ने सहायक नगर आयुक्त को पर्व के दौरान शहर की साफ-सफाई के लिए डेडिकेटेड टीम तैयार रखने का निर्देश दिया. वहीं, टाउन थाने में फायर ब्रिगेड की टीम तैयार रखने व सिविल सर्जन को एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम तैयार रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही लोगों को पर्व के दौरान भड़काऊ व अश्लील गाने नहीं बजाने की हिदायत दी.
जुलूस के समय भारी वाहनों की नो-एंट्रीः एसपी
बैठक में एसपी रिष्मा रमेशन ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि शाम के वक्त जुलूस निकलेंगे. जुलूस के दौरान मार्ग में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं हो इसे सुनिश्चित करें. वैसे थाना प्रभारी जिनके क्षेत्र की सीमा दूसरे राज्यों से लगती है, वे दूसरे राज्यों के नजदीकी थाने से समन्वय रखें. बैठक में अखाड़ा व शांति समिति के सदस्यों ने बेहतर व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए. बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता, तीनों एसडीओ, एसडीपीओ, सभी सीओ, थाना प्रभारी व मोहर्रम इंतजामिया कमिटी के सदस्य उपस्थित रहे.