Palamu : जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में पति ने पत्नी की टांगी से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
किसी बात को लेकर हुआ था पति-पत्नी में विवाद
जानकारी के अनुसार, नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के रहने वाले बसंत भुईयां और उसकी पत्नी के बीच बुधवार की शाम किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान बसंत ने अपनी पत्नी की टांगी से काटकर हत्या कर दी.
छापेमारी कर पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
घटना के बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर नौडीहा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में छापेमारी कर हत्यारोपी पति बसंत भुईयां को गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन एवं रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे.
आरोपी पति से पुलिस कर रही पूछताछ
नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रारंभिक जानकारी निकलकर सामने आई है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में हत्या की घटना को अंजाम गया है.