Patni Patni Aur Panga की रिलीज डेट आउट, सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी करेंगे होस्ट

Lagatar  desk : कलर्स टीवी पर जल्द ही एक नया रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ दस्तक देने जा रहा है. इस शो को एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी होस्ट करेंगे. शो की थीम और प्रोमो के चलते यह पहले से ही दर्शकों के बीच काफी चर्चा में बना हुआ है.

 

 

 

 

क्या है शो की थीम


‘पति पत्नी और पंगा’ एक रियलिटी शो है जिसमें टीवी की चर्चित जोड़ियों को अपने रिश्ते की परख करनी होगी. शो में हिस्सा लेने वाले कपल्स को विभिन्न टास्क्स और चैलेंजेस के जरिए अपनी केमिस्ट्री और समझ का प्रदर्शन करना होगा. यह शो ना सिर्फ मनोरंजन करेगा, बल्कि इन सितारों की असल जिंदगी की झलक भी देगा.

 

इन सितारों की होगी धांसू एंट्री


शो में हिना खान अपने पार्टनर रॉकी जायसवाल के साथ एंट्री लेंगी, जबकि एक्ट्रेस अविका गौर अपने मंगेतर मिलिंद चांदवानी के साथ नजर आएंगी. हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो वीडियोज़ ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. फैंस अब बेसब्री से अपने पसंदीदा सितारों को पर्दे पर उनके रियल-लाइफ पार्टनर संग देखने के लिए तैयार हैं.

 

रिलीज डेट का हुआ ऐलान


कलर्स चैनल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सोनाली रेड साड़ी में तो मुनव्वर पैंट-शर्ट और लेदर जैकेट में नजर आ रहे हैं.इस वीडियो के साथ चैनल ने शो की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. ‘पति पत्नी और पंगा’ 2 अगस्त से हर वीकेंड रात 9:30 बजे सिर्फ कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा.

 

ये हैं शो के कंटेस्टेंट्स


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो में हिस्सा लेने वाली 7 जोड़ियां हिना खान और रॉकी जायसवाल,अविका गौर और मिलिंद चांदवानी,स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ,रुबीना दिलैक और अभिनव कोहली ,सुदेश लहरी और ममता लहरी और अन्य दो चर्चित जोड़ियां, जिनका खुलासा जल्द किया जाएगा.