Lagatar desk : एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. शादी के चार साल बाद कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है. हाल ही में दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस खुशखबरी को फैन्स के साथ शेयर किया.शेयर किए पोस्ट में एक फ्लोरल पोस्टर दिखाई दे रहा है, जिसके नीचे कपल का नाम -राजकुमार राव और पत्रलेखा -लिखा हुआ है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बेबी ऑन द वे और इसके साथ लाल दिल वाले इमोजी भी जोड़े हैं.
सेलेब्स और फैंस की तरफ से मिल रही बधाइयां
पोस्ट के सामने आते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस की ओर से बधाइयों का तांता लग गया. प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी, फराह खान, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, रिद्धिमा कपूर, ईशा गुप्ता, नुसरत भरुचा, भूमि पेडनेकर, हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया, पुलकित सम्राट, दीया मिर्जा, भारती सिंह, मानुषी छिल्लर सहित कई सितारों ने कपल को शुभकामनाएं दीं.वहीं सोनम कपूर ने प्यार जताते हुए लिखा, "मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं, मेरे प्यारे दोस्तों.
11 साल लंबा रिलेशनशिप रहा कपल का
राजकुमार राव और पत्रलेखा की लव स्टोरी भी बेहद खास रही है. दोनों ने लगभग 11 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. उनकी पहली मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो ‘ये आशिकी’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. हालांकि इससे पहले पत्रलेखा ने राजकुमार को फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ में देखा था और तब उन्हें वह कुछ अजीब लगे थे.धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. फिल्म सिटीलाइट्स (2014) के दौरान उनका रिश्ता और मजबूत हुआ.
2021 में रचाई शादी
कपल ने 15 नवंबर 2021 को शादी रचाई. शादी की तस्वीरों में राजकुमार राव के पत्रलेखा के सामने घुटनों पर बैठने वाला पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब लगभग चार साल बाद, यह जोड़ा पेरेंटहुड की ओर कदम बढ़ा रहा है.