पीएम मोदी ने मोतिहारी में 7200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

Patna : प्रधानमंत्री मोदी आज  शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे. यहां जनसभा का आयोजन किया गया. उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे.

 

 

 

 

पीएम ने यहां 7200 करोड़ रुपये  की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इससे पहले मंच पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. 

 


पीएम नरेंद्र मोदी ने राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नयी दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चार नयी अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.

 

उन्होंने 12,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की चाबियां सौंपी तथा 40,000 लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की. 

!!customEmbedTag!!