को लेकर महापंचायत में जुटे हजारों किसान, 20 दिन बाद करेंगे बड़ा आंदोलन
मर्द और राज धर्म के नाम पर भानु प्रताप और बन्ना गुप्ता के बीच नोंकझोंक
मर्द कौन है और राज धर्म को निभा रहा है, इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही के बीच नोंकझोंक हुई. सदन के बाहर पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि भाजपा के लोग बताएं वे नई नियुक्ति नियमावली में हिंदी और संस्कृत के विरोधी हैं, अगर मर्द हैं तो खुलकर कहें. इस मामले को भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने फिर उठाया और सरकार से जवाब मांगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फिर कहा यहां आप लोग कहिए कि आप लोग उर्दू और संस्कृत के विरोधी हैं. मर्द हैं तो बोलिए हम लोग भी इधर चूड़ी पहन कर नहीं बैठे हैं. समय बता देगा कि कौन मर्द है, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आप लोग हमें राजधर्म ना सिखाएं. आपके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 56 इंच वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा था, जब गुजरात में दंगा हुआ था कि मोदी जी राजधर्म निभाएं. इसलिए राजधर्म और मर्द की बातें ना करें. इसे भी पढ़ें-लातेहार">https://lagatar.in/latehar-tspc-sub-zonal-commander-dashrath-oraon-surrenders-prize-of-5-lakhs/">लातेहार: 5 लाख का इनामी टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर दशरथ उरांव ने किया सरेंडर [wpse_comments_template]