जल्द निपटा ले बैंक के कामकाज, जून में 9 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

LagatarDesk :  RBI की लिस्ट के मुताबिक, जून में बैंक 9 दिन बंद रहेंगे. इसलिए आप इन छुट्टियों को देखकर ही अपने बैंक के काम की योजना बनायें. दरअसल, जून के महीने में कोई बड़ा त्योहार नहीं है. इसलिए साप्ताहिक छूट्टी के अलावा सिर्फ 3 स्थानीय त्योहार हैं. इस दिन कुछ राज्यों में ही केवल बैंक बंद रहेंगे. कोरोना को देखते हुए सभी बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक ही खुले रहते हैं.

कोरोना को देखते हुए ऑनलाइन काम करने की सलाह

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बैंक से जुड़े काम ऑनलाइन करने की सलाह दी जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर बैंक अपने ग्राहकों को डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा का भी इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. ताकि जबतक बहुत जरूरी न हो, ग्राहकों को बैंक की शाखा नहीं जाना पड़े. फिर भी यदि आपको कोई जरूरी काम से ब्रांच जाना पड़ सकता है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि जून में कब-कब बैंक बंद रहेंगे.

RBI जारी करता है छु्ट्टियां की लिस्ट

RBI की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. राज्य के अनुसार सभी बैंकों की छुट्टियां तय की जाती है. RBI की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार, जून महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे.

कब-कब बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

6 जून- रविवार

12 जून- दूसरा शनिवार

13 जून- रविवार

15 जून- मिथुन संक्रांति व रज पर्व (इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे)

20 जून- रविवार

25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे)

26 जून- दूसरा शनिवार

27 जून- रविवार

30 जून- रेमना नी (केवल इजवाल में बैंक बंद रहेंगे)

[wpse_comments_template]