लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल बार्सिलोना ओपन के विजेता बने

नडाल का 12वां बार्सिलोना ओपन खिताब है

Lagatar Desk: लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल ने एक बार फिर अपनी बादशाहत को बरकरार रखा. स्पेन में हुए बार्सिलोना ओपन टेनिस के फाइनल में राफेल नडाल ने स्टेफानोस सिटसिपासको 6-4, 6-7 और 7-5 से हराकर खिताब जीत लिया. दोनों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा.

पहले सेट में नडाल सिटसिपास पर हावी रहे. पहला सेट वे जीतने में सफल रहे. लेकिन कड़े मुकाबले के बाद दूसरे सेट में सिटसिपास विजयी रहे. अब दोनों की नजर तीसरे सेट पर थी. दोनों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ. आखिर में नडाल विजेता बने.

पिछले साल कोर्ट से दूर थे नडाल

बता दें कि नडाल का इस टूर्नामेंट में यह 12वां खिताब है. पिछले साल कोरोना महामारी में वे कोर्ट से दूर थे. अधिकांश टूर्नामेंट नहीं खेले थे. फिर जब उन्होंने इस सत्र में शुरुआत की तो अच्छी नहीं रही. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. जल्द ही उन्होंने वापसी कर ली. बार्सिलोना ओपन जीतकर अपनी योग्यता साबित कर दी.

बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी था

इस जीत पर नडाल ने कहा कि यह चुनौती स्वीकार करने की बात है. यह स्वीकारने में कोई हर्ज नहीं कि आप खराब खेल रहे थे और बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी था.  वही हमने किया और जीते. यह मुकाबला तीन घंटा 38 मिनट तक हुआ. यह एटीपी फाइनल का सबसे लंबा बेस्ट ऑफ थ्री मुकाबला था. यह भी नडाल के नाम रहा.