टाटा सफारी के लिए अपनाया जाएगा राजगीर मॉडल, मंत्री ने की समीक्षा

Ranchi :  झारखंड में पर्यटन और वन क्षेत्रों के विकास को लेकर पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को समीक्षा बैठक की.  बैठक में पलामू किला के जीर्णोद्धार को लेकर आइ थर्ड द्वारा तैयार की गई डीपीआर पर चर्चा की गई. कहा गया कि बीसीडी के माध्यम से डीपीआर का सत्यापन करा जाएगा. बैठक में झारखंड ईको टूरिज़्म अथॉरिटी की गवर्निंग काउंसिल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल में आवश्यक बदलाव करने का निर्णय लिया गया.

 

 

 

बेतला नेशनल पार्क में टाइगर सफारी के विकास की योजना


बैठक में बेतला नेशनल पार्क में टाइगर सफारी के विकास के लिए राजगीर मॉडल को अपनाने का निर्णय लिया गया. इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 250 करोड़ निर्धारित की गई है. पलामू किला के समीप स्थित कमलदह झील के सौंदर्यीकरण के लिए एक अलग प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया. इससे उस क्षेत्र के समग्र पर्यटन विकास को और समृद्ध करने की दिशा में कदम उठाया जाएगा.

 

पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर करेंगे स्थापित


मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि अबुआ सरकार पलामू और झारखंड के अन्य पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है . इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी है. बैठक में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और वन सचिव भी मौजूद रहे.