रामगढ़ : कांग्रेस संयोजक ने कहा -  भाजपा ने किया जनता के साथ विश्वासघात

Ramgarh : कांग्रेस के संयोजक अजय दुबे ने कहा है कि भाजपा सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल में देश नफरत एवं डर के वातावरण में जीने को मजबूर हैं. श्री दुवे 28 मई को केंद की भाजपा सरकार के आठ वर्षों का सफर पूरा होने को लेकर कांग्रेस कमेटी रामगढ़ के द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही. इसे भी पढ़ें-घाटशिला">https://lagatar.in/cm-met-ailing-former-minister-yadunath-baske-by-visiting-ghatshila-assured-cooperation-in-treatment/">घाटशिला

जाकर बीमार पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के से मिले सीएम, इलाज में सहयोग का दिया भरोसा श्री दुवे ने पत्रकारों को बताया कि  इन आठ वर्षों के बाद पूरा देश नफरत एवं डर के वातावरण में जीने को मजबूर हैं. धर्मांधता- रूढ़िवादिता का अंधकार फैलाया जा रहा है. अल्पसंख्यक वर्गों, खास तौर से मुस्लिम, ईसाइयों तथा सिखों को निशाना बनाया जा रहा है. समाज में विभाजन का बीज बोकर तुष्टीकरण की इस राजनीति को आधार बना कर भाजपा चुनावी जीत तलाशती है.राज्यसभा">https://lagatar.in/jharkhand-news-bjp-may-play-bet-on-vaish-kurmi-or-minority-candidate-in-rajya-sabha-elections/">राज्यसभा

चुनाव में वैश्य, कुर्मी या अल्पसंख्यक उम्मीदवार पर दांव खेल सकती है बीजेपी श्री दुवे  ने कहा कि चुनाव में अब तरक्की, विकास, सड़क, स्कूल, शिक्षा, अस्पताल, उद्योग, रोज़गार, खेती, बढ़ोत्तरी मुद्दे नहीं रह गए हैं. भाजपा प्रायोजित मुद्दे हैं श्मशान,कब्रिस्तान, बुलडोजर, लाउडस्पीकर, गर्मी निकालना, मंदिर बनाम मस्जिद, गिरिजाघर बनाम गुरुद्वारा, सड़कों के नाम बदलना, खाने-पहनने के नाम पर समाज का बंटवारा करना है. अजय दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही रही है कि राज्यों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गयीं गैर भाजपा सरकारों को अपदस्थ करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का ज्यादा से ज्यादा दुरूपयोग किया जा रहा है. देश में बढ़ती आर्थिक असमानता के चलते 142 सबसे बड़े अमीरों की सम्पति तो एक साल में 30 लाख करोड़ बढ़ गयी, पर देश के 84 प्रतिशत घरों की आय घट गयी. 15 लाख हर खाते में आना तो दूर, बचत का पैसा भी लूट गया. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-bail-application-of-ajay-singh-brother-of-shooter-aman-singh-rejected/">धनबाद

:  शूटर अमन सिंह के भाई अजय सिंह की जमानत अर्जी खारिज गर्त में गिरती अर्थव्यवस्था के चलते 1 अमेरिकी डॉलर के मुकाबले हमारे रुपये की कीमत गिर कर 77.56 हो गयी, जो 75 साल में सबसे बड़ी गिरावट है. दूसरी ओर देश का कर्ज साल 2014 में 55 लाख करोड़ से बढ़कर साल 2022 में 135 लाख करोड़ हो गया. मौके पर जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान , कार्यकारी जिलाध्यक्ष कमाल शहजादा , बलजीत सिंह बेदी , मुकेश यादव, राजेंद्र महतो,  खोगेंदर साह, सीपी संतन,  रामविनय महतो, समसूद खान उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]