Ramgarh : रामगढ़ पुलिस ने पांडेय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों ने भुरकुंडा स्थित जुबली कॉलेज में भवन का निर्माण करा रहे ठेकेदार व मुंशी को गोली मारने की धमकी देकर रंगदारी की मांग की थी. गिरफ्तार अपराधियों में शुभम कुमार सिंह, धरम करमाली, श्रवण कुमार व विशाल सिंह शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं.
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बीते 12 जुलाई को अपराधियों ने जुबली कॉलेज में भवन निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार व मुंशी को गोली मारने की धमकी देते हुए उनसे रंगदारी की मांग की थी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई.
दोबारा रंगदारी वसूलने की फिराक में थे अपराधी
एसपी ने बताया कि 19 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि जुबली कॉलेज भवन के कार्य को रुकवाने और मुंशी को गोली मारने की धमकी देने वाले अपराधी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. वे संगठित होकर निर्माण स्थल पर जाकर रंगदारी वसूलने और फायरिंग कर दहशत फैलाने की योजना बना रहे है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने छापेमारी कर चारों अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस की पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया कि वे पांडेय गिरोह के सदस्य हैं. वे पांडेय गिरोह के ओमप्रकाश साव व अन्य के कहने पर रंगदारी वसूलने और दहशत फैलाने के इरादे से निर्माण स्थल पर आए थे. पुलिस की इस कार्रवाई से रामगढ़ में सक्रिय उपराधी गिरोहों को बड़ा झटका लगा है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की कार्रवाई में जुट गई है.