Ranchi : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आगामी दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस संबंध में मंगलवार को अरगोड़ा स्थित सांसद कार्यालय में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सी. पी. सिंह, विधायक नवीन जायसवाल सहित अन्य स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे.
संजय सेठ ने जानकारी दी कि नितिन गडकरी 3 जुलाई को रांची पहुंचेंगे. वे दिल्ली से उड़ान भरकर सुबह 10 बजे रांची आएंगे और यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा गढ़वा रवाना होंगे. दोपहर 2 बजे वे पुनः रांची लौटेंगे. इसके बाद वे बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और बिरसा चौक, अरगोड़ा तथा शहजानंद चौक होते हुए रातू रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां वे एलिवेटेड फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे.उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में लोग बाइक, ऑटो और टेम्पो के माध्यम से नितिन गडकरी के साथ चलकर समारोह में भाग लेंगे.
नगर निगम पर कड़ी टिप्पणी
प्रेस वार्ता के दौरान संजय सेठ ने रांची नगर निगम की कार्यप्रणाली पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पहले जिन उपभोक्ताओं को 200-300 रुपये का जलकर बिल मिलता था, अब वही बिल 1000-2000 रुपये तक पहुंच गया है. इसके साथ ही नगर निगम अब 5% अतिरिक्त कर वसूलने की योजना बना रही है, जो आम जनता के लिए बोझ बनता जा रहा है.
बारिश के दौरान रांची में जलजमाव की समस्या और बिजली आपूर्ति की खराब स्थिति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि शहर की मूलभूत सुविधाएं चरमरा चुकी हैं, बावजूद इसके नगर निगम कर वसूलने में लगा है.संजय सेठ ने आम जनता से अपील की कि वे फ्लाईओवर के पिलरों को गंदा न करें और कचरा इधर-उधर न फेंकें. उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे भी स्वच्छता का ध्यान रखते हैं, हमें उनसे सीख लेनी चाहिए.
सीपी सिंह और नवीन जायसवाल ने भी निगम पर साधा निशाना
सीपी सिंह और नवीन जायसवाल ने भी नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. उन्होंने रांची में जलजमाव, बिजली संकट और सड़कों से ठेला व्यवसायियों को हटाए जाने के मुद्दे उठाए. उनका कहना था कि नगर निगम गरीबों पर अत्याचार कर रहा है और यह अस्वीकार्य है. उन्होंने मांग की कि नगर निगम को जनहित को प्राथमिकता देनी चाहिए