Ranchi : टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए रांची में आज से टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत हुई. इसका शुभारंभ सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में किया गया. यह अभियान 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा. इसके तहत जिले के सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में सहिया और स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर वल्नरेबल ग्रुप की टीबी जांच करेंगे. चिन्हित मरीजों को मुफ्त जांच, इलाज और दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने की. इस अवसर पर DRCHO डॉ. अशीम माझी, डीटीओ डॉ. एस. बास्की, DLO डॉ. सीमा गुप्ता, WHO कंसल्टेंट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार, डीपीसी राकेश राय सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे.अभी तक ओरमांझी, सिल्ली और अनगड़ा प्रखंड की 13 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है. टीबी मरीजों को निश्चय पोषण योजना के तहत हर माह 1000 रूपये की आर्थिक सहायता और पोषणयुक्त फूड बास्केट दी जाती है. गंभीर मरीजों की पहचान के लिए सदर अस्पताल व रिम्स में CBNAAT टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है.अब पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मरीजों के सैंपल भेजने की सुविधा भी शुरू की गई है. साथ ही जिले भर में जागरूकता रथ चलाए जा रहे हैं, जो लोगों को टीबी के लक्षण, बचाव और इलाज की जानकारी देंगे.