रांची: नाली सफाई को लेकर नगर निगम ने की त्वरित कार्रवाई

Ranchi : रांची नगर निगम ने आज वार्ड संख्या 04 के दिव्यायन रोड और एकलव्य टावर, कठलमोड़ इलाके में जाम पड़ी नालियों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की. लोगों की शिकायत मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंची और सुपर सकर मशीन से नालियों की सफाई कराई गई.नालियों की सफाई होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान निगम की टीम ने लोगों को बताया कि नालियों में कचरा न डालें, ताकि पानी का बहाव बना रहे और जलजमाव की स्थिति न हो.

 

नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अगर आपके इलाके में भी जलजमाव या नाली जाम की समस्या है, तो तुरंत इसकी जानकारी नीचे दिए गए माध्यमों से देंटोल फ्री नंबर: 1800-570-1235 या  SMART RANCHI मोबाइल ऐप के जरिए भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.