रांची की महिलाओं को मिला मंईयां सम्मान का सहारा, अब बन रहीं आत्मनिर्भर

जुलाई में हजारों महिलाओं को मिले चूजे, बत्तख और बकरियां

Ranchi: झारखंड सरकार की ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ अब रांची जिले की महिलाओं के लिए एक बड़ी उम्मीद बन गई है. इस योजना के जरिए महिलाएं अब खुद कमाई कर रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं.

Uploaded Image

 

जुलाई महीने में अब तक रांची जिले की 7023 महिलाओं के बीच 1.29 लाख से ज्यादा चूजे, 2531 महिलाओं को 40 हजार बत्तख और 2252 महिलाओं को 5637 बकरियां दी गई हैं. ये सब अंडा उत्पादन, बकरी पालन और बतख पालन के लिए दिया गया है ताकि महिलाएं अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकें.

 

स्वावलंबन की ओर बड़ा कदम

 

जिला प्रशासन की निगरानी में चल रही इस योजना का असर साफ दिख रहा है. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री खुद हर प्रखंड की रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि योजना का लाभ सही महिलाओं तक समय पर पहुंचे और इसका शत-प्रतिशत सत्यापन भी कराया जाए.

 

बैठक में दिए गए खास निर्देश

 

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा के लिए उपायुक्त ने एक ऑनलाइन बैठक भी की. इसमें जिला सामाजिक सुरक्षा, पशुपालन विभाग, बैंक अधिकारियों और नीति आयोग से जुड़े प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य है – हर जरूरतमंद महिला को आत्मनिर्भर बनाना.