Lagatar desk : एक्ट्रेस रश्मि देसाई एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद कुछ यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. शेयर किए तस्वीरों में रश्मि देसाई वाइट कलर की शर्ट में नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में रश्मि देसाई अपनी सैंडिल कैमरे को दिखा रही हैं. वहीं एक तस्वीर में रश्मि देसाई अपनी शर्ट के बटन खोलकर पोज देती नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह सवाल उठाया कि क्या ऐसे समय में निजी तस्वीरें पोस्ट करना उचित था. इतना ही नहीं लोग तो रश्मि देसाई को मर जाने तक की बद्दुआ दे रहे हैं. कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने रश्मि देसाई के लिए लिखा कि अगला नंबर उनका ही है. लोग रश्मि देसाई से इतने नाराज हैं कि उनकी मौत तक के बारे में बात कर रहे हैं.लोग कह रहे हैं कि हाल ही रश्मि देसाई के साथ काम कर चुकी शेफाली जरीवाला की मौत हुई है. ऐसे में रश्मि देसाई फोटोशूट शेयर करने में व्यस्त चल रही हैं. रश्मि देसाई को ऐसे समय में थोड़ा इंतजार करना चाहिए था.
सिद्धार्थ शुक्ला को भी ये बद्दुआ दे चुकी हैं रश्मि देसाई
बता दें रश्मि देसाई सालों पहले सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में भी ऐसी बातों बोल चुकी हैं. बिग बॉस 13 के घर में रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला से कहा था कि वो जब मरेंगे तो उनको एक गिलास पानी तक नसीब नहीं होगा. ये बयान उस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.लोग आज भी सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की उस लड़ाई को भुला नहीं पाए हैं. यही वजह है जो कई बार रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ जाती हैं. लोग समय समय पर रश्मि देसाई को पुराने बयान याद दिलाते रहते हैं.
टीवी से दूरी बनाए हुए हैं रश्मि देसाई
बता दें हेटर्स की वजह से रश्मि देसाई सोशल मीडिया से थोड़ा दूरी बनाकर रखती हैं. रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर बहुत कम पोस्ट शेयर करती हैं. इसके अलावा रश्मि देसाई ने टीवी की दुनिया से भी दूरी बना रखी है.