एस जयशंकर एफबीआई निदेशक काश पटेल, खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मिले

Washington : विदेश मंत्री एस जयशंकर  द्वारा वाशिंगटन डीसी में एफबीआई निदेशक काश पटेल से मुलाकात किये जाने की खबर है.   मुलाकात के दौरान जयशंकर ने संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी सहित आतंकवाद का मुकाबला करने में भारत-अमेरिका के बीच सहयोग की सराहना की.  

 

 

एस जयशंकर ने अमेरिका द्वारा रूसी तेल के प्रमुख खरीदारों पर 500फीसदी  टैरिफ लगाने की योजना पर कहा कि इस मुद्दे पर भारत समय पर उचित कदम उठायेगा. जयशंकर अमेरिका के चार दिवसीय दौरे पर हैं.  उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका के उस सांसद के सामने अपनी ऊर्जा सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर दी है, जिसने रूस से व्यापार करने वाले देशों पर 500फीसदी शुल्क लगाने वाला विधेयक पेश किया है.

 

उन्होंने कहा कि भारत सरकार और भारतीय दूतावास अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम के संपर्क में हैं। ग्राहम ने ही यह सख्त विधेयक पेश किया है. उन्होंने विशेष रूप से भारत और चीन का नाम लेते हुए कहा था कि   ये देश मिलकर पुतिन का 70% तेल खरीद रहे हैं.

 

जयशंकर ने इस मुलाकात के बारे संबंध में एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एफबीआई निदेशक काश से मिलकर खुशी हुई.  संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद का मुकाबला करने में हमारे मजबूत सहयोग की सराहना करता हूं.

 

इससे पहले एस जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ भी बैठक की.    विदेश मंत्री जयशंकर ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी ऊर्जा सचिव क्रिस राइट से भी मिले और  ऊर्जा परिवर्तन और भारत-अमेरिका ऊर्जा साझेदारी को लेकर चर्चा की,


दरअसल वर्तमान में एस जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के निमंत्रण पर अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं. यात्रा के क्रम में वे क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक (QFMM) में शामिल हुए. 

 

जयशंकर क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक (क्यूएफएफएम) के दौरान मार्को रुबियो से मिले और सुरक्षा, कनेक्टिविटी, ऊर्जा आदि विषय पर  द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा की. एस जयशंकर अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हगसेथ, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया के साथ भी मिले.