धनबाद में स्कूल बस ने दो युवकों को रौंदा, एक की हालत नाजुक, चालक हिरासत में

Dhanbad : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के सुभाष चौक, नया बाजार के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. राजकमल स्कूल की बस ने सड़क पार कर रहे युवकों को टक्कर मार दी.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस पहले से बाजार के पास खड़ी थी और अचानक स्टार्ट होते ही आगे बढ़ गई जिससे सड़क पार कर रहे दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए. टक्कर इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

 

आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को सड़क से हटाया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने राजकमल स्कूल की बस को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

 

घायल युवकों की पहचान मुन्ना कुमार – गोड्डा निवासी और जावेद अंसारी बिहार निवासी के रूप में हुई है. दोनों युवक अपनी मां के साथ नया बाजार क्षेत्र के एक होटल में ठहरे हुए थे. बताया जा रहा है कि वे पास की दुकान से खाना लेकर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ.

 

फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने स्कूली बसों के बेतरतीब संचालन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.