सरायकेला : चांडिल में अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

Dilip Kumar

Chandil : सरायकेला-खरसावां के डीसी नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला खनन विभाग की टीम ने गुरुवार को बालू के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया. टीम ने चौका थाना क्षेत्र के पातकुम रोड में औचक छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया. विभाग ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर खनिज अधिनियम के तहत अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.

जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपति ने बताया कि खनिजों के अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.