सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा, जून में कोविशील्ड की 9 -10 करोड़ डोज देंगे, सरकार जुलाई में 20-25 करोड़ डोज खरीदेगी

 
NewDelhi : देश में कोरोना वैक्सीन की कमी  जल्द दूर होगी, खबर है कि  सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने जून में कोविशील्ड वैक्सीन की नौ से 10 करोड़ डोज के प्रोडक्शन और सप्लाई की बात कही है.  इस संबंध में सीरम इंस्टीट्यूट  ने सरकार को सूचना दी है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी है. बता दें कि कई राज्य कोविड-19 वैक्सीन की कमी की शिकायत करते रहे हैं.

इसे">https://lagatar.in/british-professor-angus-dalgleish-and-novey-scientist-dr-birger-claim-corona-prepared-in-wuhan-lab/78354/">इसे

भी पढ़ें :
ब्रिटिश">https://lagatar.in/british-professor-angus-dalgleish-and-novey-scientist-dr-birger-claim-corona-prepared-in-wuhan-lab/78354/">ब्रिटिश

प्रोफेसर एंगस डल्गलिश और नॉवे के वैज्ञानिक डॉ बिर्गर की स्टडी में दावा, चीन के वुहान लैब में ही तैयार हुआ कोरोना

गृह मंत्री अमित शाह को एसआईआई ने एक पत्र भेजा

बताया गया है कि  हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह को एसआईआई ने एक पत्र भेजा था. इसमें उसने कहा था कि महामारी के कारण खड़ी हुई चुनौतियों के बावजूद उसके कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं.   एसआईआई में सरकारी और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने पत्र में कहा, `हमें यह बताते हुए प्रसन्नता है कि हम जून के महीने में कोविशील्ड टीके की नौ से 10 करोड़ डोज का उत्पादन और आपूर्ति करने में सक्षम होंगे.

 यह मई में हमारी उत्पादन क्षमता 6.5 करोड़ डोज की तुलना में अधिक है.     सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया हमेशा से हमारे देश और दुनिया के नागरिकों की बड़े पैमाने पर कोरोना से सुरक्षा के बारे में फिक्रमंद रहा है. हमारे CEO अदार पूनावाला के नेतृत्व में हमारी टीम कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है.

इसे">https://lagatar.in/british-professor-angus-dalgleish-and-novey-scientist-dr-birger-claim-corona-prepared-in-wuhan-lab/78354/">इसे

भी पढ़ें :
हो">https://lagatar.in/be-careful-new-variant-of-corona-arrived-spreading-rapidly-in-the-air/78053/">हो

जाएं सावधान! आ गया कोरोना का नया वैरिएंट, हवा में तेजी से फैल रहा

अगस्त-सितंबर में 30 करोड़ डोज खरीदे जायेंगे

देश भर में कोरोना वैक्सीन की किल्लत की खबरों के बीच केंद्र सरकार ने इसकी खरीद बढ़ाने का फैसला लिया है. केंद्र सरकार जुलाई के आखिर तक वैक्सीन के 20 से 25 करोड़ डोज खरीदेगी.  इसके बाद अगस्त-सितंबर में 30 करोड़ डोज खरीदे जायेंगे. कोवीशील्ड वैक्सीन बना रही कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) जून में सरकार को इसके 10 करोड़ डोज दे देगी.  पिछले  दिन 1.53 लाख लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इस दौरान 3,110 मरीजों की मौत हुई  राहत की बात यह रही कि इस दौरान 2.35 लाख लोगों ने कोरोना को मात भी दी.

[wpse_comments_template]