Simdega: जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बाल संप्रेक्षण गृह से बीती रात छह किशोर फरार हो गए. इन फरार हुए किशोरों में कई ऐसे भी हैं, जो हत्या जैसे गंभीर मामलों में आरोपी हैं, जिससे स्थिति की गंभीरता और बढ़ जाती है. बच्चों ने भागने के लिए बेहद चालाकी से योजना बनाई. उन्होंने अंधेरे का फायदा उठाया और ड्रम का इस्तेमाल कर दीवार फांदकर फरार होने में कामयाब रहे.
फरार हुए किशोरों का विवरण
- लातेहार: 1 किशोर
- पश्चिमी सिंहभूम: 2 किशोर
- गुमला: 3 किशोर
तलाश में जुटी पुलिस टीम
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएसपी हेडक्वार्टर और एसडीपीओ सिमडेगा तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं, पुलिस ने इन फरार हुए किशोरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस घटना ने बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.