Lagatar desk : हाल ही में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सैलून में अपने बाल कटवाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सोनम मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं, और उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने 12 इंच लंबे बाल दान किए हैं.
वीडियो के साथ कैप्शन में सोनम ने लिखा, मैंने अपने 12 इंच बाल कटवाए हैं. शायद वीडियो में यह छोटा लगे, लेकिन यह सच में एक फुट लंबा है. उन्होंने आगे लिखा, मैंने अपने बालों को 12 इंच छोटा करवाने और दान करने का फैसला किया है. इतने खूबसूरत जीन्स के लिए शुक्रिया अनिल कपूर
!!customEmbedTag!!
!!customEmbedTag!!
यूजर्स ने लिखा
इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं, एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘सोनम, आपका नया हेयरकट आप पर बिल्कुल शानदार लग रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि बहुत ही सुंदर बाल. एक और यूजर ने बोला कि उन्होंने इतना बड़ा त्याग करते हुए अपना बाल दान किया, अति सराहनीय कार्य. इसके अलावा अन्य यूजर्स ने कहा कि वाह इतने लंबे बाल.
सोनम कपूर का वर्कफ्रंट
सोनम कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से की थी. इसके बाद उन्हें 'दिल्ली-6', आई हेट लव स्टोरीज' और 'आयशा' जैसी फिल्मों में देखा गया था. एक्ट्रेस को आखिरी बार 2023 में आई फिल्म ‘ब्लाइंड’ में देखा गया था