जम्मू कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7

LagatarDesk :    जम्मू कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. भूकंप सुबह 9 बजकर 50 मिनट के करीब आया. भूकंप की तीव्रता 5.7 थी. दिल्ली-एनसीआर में लोगों को करीब 15-20 सेकंड तक धरती में कंपन महसूस हुई. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई जगहों पर लोग घरों से बाहर निकल आये. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत जरूर फैल गयी. लेकिन अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. https://twitter.com/AHindinews/status/1489818039608832000

 

नोएडा, दिल्ली एनसीआर में भी धरती में कंपन महसूस किये गये

जम्मू कश्मीर, पंजाब, नोएडा, दिल्ली एनसीआर में भी लोगों ने धरती में कंपन महसूस किये. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आये और कुछ लोगों ने भूकंप के फोटो और वीडियो बनाये. जिसमें घर में लगे पंखे बिना बिजली के हिलते नजर आये. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पंजाब के कई अन्य शहरों और खैबर पख्तूनख्वा में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र, इस्लामाबाद के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 210 किमी की गहराई पर था.

अफगानिस्तान में भी महसूस किये गये झटके

भारत के अलावा अफगानिस्तान में भी झटके महसूस किये गये. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान हिंदू कुश क्षेत्र बताया जा रहा है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, आज ​​सुबह 9:45 बजे अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 5.7 की तीव्रता का भूकंप आया है.  इससे पहले 14 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके की तीव्रता 5.3 रही थी. इसे भी पढ़े : यूक्रेन">https://lagatar.in/putin-and-jinping-united-against-nato-in-the-midst-of-ukraine-crisis-americas-troubles-increased/">यूक्रेन

संकट के बीच पुतिन और जिनपिंग NATO के खिलाफ हुए एकजुट, अमेरिका की परेशानी बढ़ी !

भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें?

भूकंप के झटके महसूस होने पर बिल्कुल भी घबराएं नहीं. सबसे पहले अगर आप किसी बिल्डिंग में मौजूद हैं तो फिर बाहर निकलकर खुले में आ जाएं. बिल्डिंग से नीचे उतरते हुए लिफ्ट से बिल्कुल नहीं जाएं. यह आपके लिए भूकंप के वक्त खतरनाक हो सकता है. वहीं अगर बिल्डिंग से नीचे उतरना संभव नहीं हो तो फिर पास की किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं. इसे भी पढ़े : विदेशी">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-again-reserves-remained-at-629-point-755-billion-fca-and-gold-reserves-also-decreased/">विदेशी

मुद्रा भंडार में फिर आयी कमी, 629.755 अरब डॉलर रह गया भंडार, एफसीए और गोल्ड रिजर्व भी घटा [wpse_comments_template]