LagatarDesk : देश के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर कमी आयी है. इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा देखने को मिला था. हालांकि उससे पहले लगातार सात सप्ताह तक भंडार में गिरावट आयी थी. 28 जनवरी को समाप्त सप्ताह में इसमें 4.531 अरब डॉलर की कमी आयी. जिसके बाद यह घटकर 629.755 अरब डॉलर रह गया. आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली है.
जनवरी में केवल एक बार बढ़ा भंडार
आंकड़ों के अनुसार, 21 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 67.8 करोड़ डॉलर घटकर 634.287 अरब डॉलर रह गया था. वहीं 14 जनवरी को यह 2.229 अरब डॉलर बढ़कर 634.965 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. इससे पहले 7 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 87.8 करोड़ डॉलर घटकर 632.736 अरब डॉलर हो गया था. वहीं 31 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में यह 1.466 अरब डॉलर घटकर 633.614 अरब डॉलर रह गया था. जबकि 3 सितंबर 2021 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 642.453 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.
इसे भी पढ़े : रूपा तिर्की मौत मामला : बैंकों में साक्ष्य तलाश रही CBI
रिपोर्टिंग वीक में 3.504 अरब डॉलर घटा एफसीए
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, फॉरेन करेंसी एसेट्स बढ़ने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में भी तेजी आयी है. विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है. आंकड़ों के अनुसार, रिपोर्टिंग वीक में एफसीए 3.504 अरब डॉलर घटकर 566.077 अरब डॉलर रह गया.
इसे भी पढ़े : जम्मू – कश्मीर : पत्रकार फहाद शाह गिरफ्तार, आतंकियों के समर्थन में पोस्ट करने का है आरोप
जनवरी में फॉरेन करेंसी में इतनी बार आयी गिरावट
एफसीए इससे पहले 21 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 1.16 अरब डॉलर कम होकर 569.6 अरब डॉलर पर आ गया था. इससे पहले 7 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 49.7 करोड़ डॉलर घटकर 569.392 अरब डॉलर हो गया था. वहीं 31 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में यह 1.48 अरब डॉलर घटकर 569.889 अरब डॉलर पहुंच गया था. इससे पहले भी एफसीए 84.7 करोड़ डॉलर घटकर 571.369 अरब डॉलर रह गया था.
इसे भी पढ़े : संसद में सरकार ने कहा, चीन ने हमारी 38 हजार वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर रखा है
गोल्ड रिजर्व और आरक्षित विदेशी मुद्रा में भी आयी कमी
रिपोर्टिंग वीक में स्वर्ण भंडार 84.4 करोड़ डॉलर घटकर 39.493 अरब डॉलर रह गया. वहीं आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 28 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) एसडीआर 14.1 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 19.011 अरब डॉलर पर पहुंच गया. बता दें कि रिपोर्टिंग वीक में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार में भी कमी आयी है. यह 4.2 करोड़ डॉलर घटकर 5.174 अरब डॉलर रह गया.
इसे भी पढ़े :नोरा फतेही का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, रिकवर होते ही शेयर की पोस्ट
[wpse_comments_template]