– कश्मीर : पत्रकार फहाद शाह गिरफ्तार, आतंकियों के समर्थन में पोस्ट करने का है आरोप
दोनों नेताओं के शिखर सम्मेलन का आयोजन किया
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को एक बैठक में नाटो(NATO) से अपना विस्तार रोकने का आह्वान किया. खबर है कि चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के अवसर पर दोनों नेताओं के शिखर सम्मेलन का आयोजन किया. राजनीतिक गलियारों में इसे बीजिंग और मॉस्को के बीच तेजी से घनिष्ठ होते संबंधों की दिशा में एक और कदम के रूप में देखा जा रहा है. जान लें कि दोनों देशों के रिश्ते पश्चिमी दुनिया से लगातार खराब होते जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : संसद">https://lagatar.in/in-parliament-the-government-said-china-has-occupied-our-38-thousand-square-km-of-land/">संसदमें सरकार ने कहा, चीन ने हमारी 38 हजार वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर रखा है
चीन नाटो को लेकर मॉस्को के नजरिए पर सहमति जता चुका है
चीनी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं ने चीन-रूस संबंधों और अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक सुरक्षा और स्थिरता से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर गहन विचार किया और चर्चा की. चीन पहले ही नाटो को लेकर मॉस्को के नजरिए पर सहमति जता चुका है. इसमें रूस की सीमा पर संगठन की पहुंच को सीमित करने के लिए सुरक्षा गारंटी की मांग की गयी थी. बता दें शुक्रवार का शिखर सम्मेलन दो साल से अधिक समय में शी और पुतिन के बीच पहली व्यक्तिगत बैठक थी. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-january-5-schools-open-in-jharkhand-speculation-on-rjd-president-dismissed-posting-of-26-jas-officers/">सुबहकी न्यूज डायरी।। 5 फरवरी।।झारखंड में खुले स्कूल।।राजद अध्यक्ष पर अटकलें खारिज।।26 JAS अधिकारियों की पोस्टिंग।।झारखंड पर्यटन पर सीएम गंभीर।।समेत कई खबरें और वीडियो.