Beijing : यूक्रेन से चल रहे तनाव के बीच NATO के खिलाफ रूस और चीन एक साथ आ गये हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीजिंग में मुलाकात कर एकजुटता का प्रदर्शन किया है. पुतिन विंटर ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए बीजिंग पहुंचे हैं जहां यूक्रेन से जारी तनाव का मुद्दा गर्माया हुआ है.
बीजिंग की यात्रा के दौरान पुतिन ने चीन के साथ नजदीकी संबंधों की जमकर तारीफ की. चीन और रूस ऐसे समय पर करीब आ रहे हैं जब दोनों का ही अमेरिका और नाटो देशों के साथ तनाव बढ़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : जम्मू – कश्मीर : पत्रकार फहाद शाह गिरफ्तार, आतंकियों के समर्थन में पोस्ट करने का है आरोप
दोनों नेताओं के शिखर सम्मेलन का आयोजन किया
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को एक बैठक में नाटो(NATO) से अपना विस्तार रोकने का आह्वान किया. खबर है कि चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के अवसर पर दोनों नेताओं के शिखर सम्मेलन का आयोजन किया. राजनीतिक गलियारों में इसे बीजिंग और मॉस्को के बीच तेजी से घनिष्ठ होते संबंधों की दिशा में एक और कदम के रूप में देखा जा रहा है. जान लें कि दोनों देशों के रिश्ते पश्चिमी दुनिया से लगातार खराब होते जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : संसद में सरकार ने कहा, चीन ने हमारी 38 हजार वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर रखा है
चीन नाटो को लेकर मॉस्को के नजरिए पर सहमति जता चुका है
चीनी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं ने चीन-रूस संबंधों और अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक सुरक्षा और स्थिरता से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर गहन विचार किया और चर्चा की. चीन पहले ही नाटो को लेकर मॉस्को के नजरिए पर सहमति जता चुका है. इसमें रूस की सीमा पर संगठन की पहुंच को सीमित करने के लिए सुरक्षा गारंटी की मांग की गयी थी. बता दें शुक्रवार का शिखर सम्मेलन दो साल से अधिक समय में शी और पुतिन के बीच पहली व्यक्तिगत बैठक थी.
चीन और रूस नाटो के विस्तार के विरोध में
सीएनएन ने लिखा है कि रूस और चीन नाटो के विस्तार का विरोध करते हैं और उत्तरी अटलांटिक गठबंधन से अपने वैचारिक शीत युद्ध के दृष्टिकोण को छोड़ने, अन्य देशों की संप्रभुता, सुरक्षा और हितों का सम्मान करने, उनकी सभ्यतागत, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की विविधता का सम्मान करने का आह्वान करते हैं. कहा गया कि अन्य देशों के शांतिपूर्ण विकास के प्रति निष्पक्ष और वस्तुनिष्ठ रवैया अपनाया जाये.
यूक्रेन मुद्दे पर रूस के समर्थन में चीन
पुतिन ने टीवी पर दिये अपने भाषण में कहा कि रूस का चीन के साथ संबंध अप्रत्याशित प्रकृति का है और एक गौरवमय संबंध का उदाहरण है. मुलाकात के दौरान पुतिन और शी जिनपिंग ने यूक्रेन संकट, अमेरिका से तनाव के अलावा व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा की. इससे पहले चीन ने यूक्रेन मुद्दे पर खुलकर रूस का साथ दिया था. साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के समर्थन में वोट भी दिया था.
[wpse_comments_template]