Lagatar desk : 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी' का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है. यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक है, जिसे लेखक शांतनु गुप्ता ने लिखा है. फिल्म में अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभा रहे हैं.इस फिल्म का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है, और इसमें परेश रावल, निरहुआ (दिनेश लाल यादव), पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर सहित कई अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं और उनके प्रकट होने का समय आ गया है हैसटैग 'अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी' का टीज़र अभी जारी.
कैसा है टीज़र
टीज़र में एक ऐसे व्यक्ति की प्रेरणादायक यात्रा को दिखाया गया है, जिसने संन्यासी जीवन को अपनाने के बाद राजनीति की दुनिया में कदम रखा और एक सफल नेता बना. टीज़र में भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष, माफिया राज के खिलाफ लड़ाई, और उत्तर प्रदेश की सियासत में बदलाव लाने की कहानी को दमदार अंदाज़ में पेश किया गया है.टीज़र में योगी आदित्यनाथ के संन्यासी बनने से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक की झलक दिखाई गई है,
नेटिजन्स को भाया टीजर
मेकर्स द्वारा सोशल मीडिया पर टीजर शेयर किए जाने के तुरंत बाद यूजर्स ने योगी के किरदार में अनंत की खूब तारीफ की. टीजर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा 'अनंत, कहने की जरूरत नहीं है, आप एक बहुत अच्छे अभिनेता हैं. ट्रेलर वाकई शानदार है'. एक ने लिखा, 'अनंत आप पूरी तरह से आग हैं, मुझे आपकी एक्टिंग बहुत पसंद है'.टीजर में शानदार डायलॉग भी बोले गए हैं, एक डायलॉग है जिसमें अनंत कहते हैं, 'बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं. एक डायलॉग है- चाणक्य भी एक योगी थे, भगवान परशुराम भी योगी थे और आज ये योगी आप सबके सामने शपथ लेता है कि इन माफिआयों को घूटने पर लाकर माफी मंगवाउंगा'.
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है और यह सम्राट सिनेमैटिक्स बैनर के तहत इसे बनाया गया है. सोनू निगम, बी प्राक और मीका सिंह जैसे सिंगर्स ने इसमें गाने गाए हैं. 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' को 1 अगस्त, 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी.