Ranchi : अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय काउंसिल के सद्स्य सह पूर्व सांसद भुबनेश्वर प्रसाद मेहता ने 9 को ट्रेड यूनियन के द्वारा आहूत ऑल इंडिया हड़ताल का समर्थन किया है. कहा कि निजीकरण और श्रमिक अधिकारों पर हो रहे हमले से देश में अराजकता की स्थिति है. उपनिवेशवाद के बाद देश में आज पूंजीवाद का खतरा मंडरा रहा है. यह हड़ताल ऐतिहासिक होगा पूंजीवाद,निजीकरण, जल जंगल जमीन बचाओ के लिए किसानों एवं श्रमिकों के गोलबंदी नव उलगुलान का आगाज करेंगे.