दिलाने के नाम पर रिम्स में मरीज से पैसों की ठगी, बरियातू थाना के हवाले हुआ दलाल)
इस्लामाबाद हाई कोर्ट कॉम्प्लेक्स में हुई हिंसा में शामिल होने का आरोप
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस ने हसन नियाजी को पुलिस कोर्ट कॉम्प्लेक्स से उठाकर ले गयी. उनपर शनिवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट कॉम्प्लेक्स में हिंसा में शामिल होने का आरोप है. पुलिस का दावा है कि कोर्ट के बाहर हुई हिंसा में हसन ने पुलिस की गाड़ियों पर हमला किया था. बता दें कि हसन नियाजी इमरान खान के कानूनी सलाहकार भी हैं. इसे भी पढ़ें : OROP">https://lagatar.in/orop-case-center-gets-shock-from-sc-pay-pensioners-above-70-years-of-age-before-june-30/">OROPमामला : SC ने रक्षा मंत्रालय की सील कवर रिपोर्ट लेने से किया इनकार, पेंशनर्स को 30 जून तक भुगतान करने का आदेश [wpse_comments_template]