मामला : इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी गिरफ्तार, पत्नी को जांच एजेंसी का समन
4200 रुपए लेकर दो यूनिट ब्लड देने के लिए तैयार हुआ था दलाल
alt="ब्लड दिलाने के नाम पर रिम्स में मरीज से पैसों की ठगी, बरियातू थाना के हवाले हुआ दलाल" width="600" height="400" /> दरअसल मरीज हेमलाल पंडित एक माह से रिम्स के सर्जरी विभाग में भर्ती है. मरीज का ऑपरेशन होना है. इसे लेकर डॉक्टर ने दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था मरीज की पत्नी पलोनी देवी से करने के लिए कहा. मरीज के पास कोई डोनर नहीं था. जिसका फायदा सिकीदरी का रहने वाला दलाल असीम अंसारी ने उठा लिया. ब्लड दिलाने के नाम पर 4200 की ठगी कर ब्लड भी उपलब्ध नहीं कराया.
बरियातू थाना के हवाले हुआ दलाल
ब्लड नहीं मिलने और पैसे की ठगी होने पर पलोनी देवी ने रिम्स के सुरक्षाकर्मियों को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी से दलाल असीम अंसारी को पकड़ा गया. दलाल को बरियातू थाना के हवाले कर दिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह कितने दिनों से रिम्स में इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त है. इसे भी पढ़ें -OROP">https://lagatar.in/orop-case-center-gets-shock-from-sc-pay-pensioners-above-70-years-of-age-before-june-30/">OROPमामला : SC ने रक्षा मंत्रालय की सील कवर रिपोर्ट लेने से किया इनकार, पेंशनर्स को 30 जून तक भुगतान करने का आदेश [wpse_comments_template]