Washington : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विभिन्न देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ बढ़ाने की आखिरी तिथि बढ़ा दिये जाने की खबर है. ट्रंप ने टैरिफ की अंतिम तिथि नौ जुलाई से बढ़ाकर एक अगस्त कर दी है. इस क्रम में ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ ट्रेड डील जल्द हो सकती है.
US close to making deal with India, says Trump amid new tariffs announced against 14 nations
— ANI Digital (@ani_digital) July 8, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/pHw0Jpvlvp#US #DonaldTrump #WhiteHouse #India pic.twitter.com/INdxgbAnzM
#WATCH | When asked if he is firm on his August 1 deadline for U.S. tariffs, US President Donald Trump says, "I would say firm but not a 100 per cent firm. If they call up and they say we would like to do something in a different way, we will be open to that..."
— ANI (@ANI) July 8, 2025
(Source: US… pic.twitter.com/GrvY2m6N44
इस संबंध में जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि रेसिप्रोकल टैरिफ पर छूट की अंतिम तिथि नौ जुलाई से बढ़ाकर एक अगस्त करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे.
जान लें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने दो अप्रैल को भारत सहित कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. हालांकि बाद में विरोध बढ़ने पर ट्रंप ने 90 दिनों की छूट दी थी.
एक बात और कि डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश और जापान सहित 14 देशों पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही है. इस फैसले के तहत कुछ देशों पर 25 फीसदी टैक्स लगाया गया है. कुछ देशों पर 30-40 फीसदी तक का शुल्क थोपा गया है.
खबरों के अनुसार ट्रंप सरकार ने म्यांमार और लाओस पर सर्वाधिक 40 फीसदी, थाईलैंड और कंबोडिया पर 36 फीसदी, बांग्लादेश और सर्बिया पर 35 फीसदी, इंडोनेशिया को 32 फीलदी टैरिफ लगाया है.
इसके अलावा साउथ अफ्रीका और बोस्निया एंड हर्जेगोविना पर 30 फीसदी, मलेशिया, कजाकिस्तान, जापान, दक्षिण कोरिया और ट्यूनीशिया पर 25 फीसदी टैक्स लगाया गया है