ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ बढ़ाने की अंतिम तिथि एक अगस्त की, कहा, भारत के साथ ट्रेड डील जल्द

Washington : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विभिन्न देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ बढ़ाने की आखिरी तिथि बढ़ा दिये जाने की खबर है. ट्रंप ने टैरिफ की अंतिम तिथि नौ जुलाई से बढ़ाकर एक अगस्त कर दी है. इस क्रम में ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ ट्रेड डील जल्द  हो सकती है. 

 

 

 

 


इस संबंध में जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि रेसिप्रोकल टैरिफ पर छूट की अंतिम तिथि नौ जुलाई से बढ़ाकर एक अगस्त करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे. 

 


जान लें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने दो अप्रैल को भारत सहित कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. हालांकि बाद में विरोध बढ़ने पर ट्रंप ने 90 दिनों की छूट दी थी. 

 


एक बात और कि डोनाल्ड ट्रंप  ने बांग्लादेश और जापान सहित 14 देशों पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही है. इस फैसले के तहत कुछ देशों पर 25 फीसदी टैक्स लगाया गया है. कुछ देशों पर 30-40 फीसदी तक का शुल्क थोपा गया है.


 
खबरों के अनुसार ट्रंप सरकार ने म्यांमार और लाओस पर सर्वाधिक 40 फीसदी, थाईलैंड और कंबोडिया पर 36 फीसदी, बांग्लादेश और सर्बिया पर 35 फीसदी, इंडोनेशिया को 32 फीलदी टैरिफ लगाया है.  

 

इसके अलावा साउथ अफ्रीका और बोस्निया एंड हर्जेगोविना पर 30 फीसदी, मलेशिया, कजाकिस्तान, जापान, दक्षिण कोरिया और ट्यूनीशिया पर 25 फीसदी टैक्स लगाया गया है