बंद पड़े खदान में गिरने से महिला की मौत, घेराबंदी नहीं होने के कारण हुआ हादसा

Koderma: जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित खदान में डूबने से महिला की मौत हो गई. महिला नावाडीह ग्राम पंचायत की रहनेवाली थी. बताया जा रहा है कि महिला के फिसल कर खदान में नीचे गिरने से ये हादसा हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि आस-पास किसी के नहीं होने के कारण महिला को कोई मदद नहीं मिल सकी. रोहन राम की पत्नी देवकी देवी की बंद पड़े खदान में गिरकर डूबने से मौत हो गई. दोपहर का समय था और यह खदान बहुत दिनों से बंद पड़ा है. इस खदान में इससे पहले भी तीन घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद खदान की घेराबंदी नहीं होने के कारण ये हादसा हुआ है.

बताया जा रहा है कि घटना लगभग दोपहर 12 बजे की है. इस खदान को वर्षों पहले मरकच्चो अंचलाधिकारी रह चुके संदीप कुमार मधेशिया ने अवैध रूप संचालित इस खदान को सील किया था. उक्त खदान सहदेव साव नवलशाही के नाम से संचालित था. वहीं मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है.