Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के जिला परिषद अंश 27 की जिला परिषद सदस्य की प्रत्याशी पूजा रानी सीट ने बुधवार को गोपालपुर पंचायत का दौरा कर अपने समर्थन में वोट मांगे. पंचायत के विभिन्न गांव में वे मतदाताओं के डोर-टू-डोर गई और अपने चुनाव चिन्ह एयर कंडीशन पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की. पूजा रानी सीट झामुमो समर्थित उम्मीदवार हैं और झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान के नेतृत्व में उनका चुनाव प्रचार अभियान चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : खरसावां : तेलांगजुड़ी गांव में मृतक के परिजनों से मिले विधायक दशरथ गागराई
जनता के आशीर्वाद से उनकी जीत सुनिश्चित है
पूजा रानी सीट ने कहा कि इस पंचायत चुनाव में जनता के आशीर्वाद से उनकी जीत सुनिश्चित है. प्रचार में उनके साथ झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान, रबिन नायक, विजय नायक, श्याम नायक, दिनेश नायक, शिव शंकर दास, युगल दलाई अमृत दलाई जितेंद्र ओझा, झुमु सोम, जगदीश साहू, राजकुमार पैरा, बिल्लू मन्ना, टोटन पाल, अनु राणा शामिल थे.
[wpse_comments_template]