Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद के चपुआडीह पंचायत में शनिवार 8 अप्रैल को तारपीन का तेल पीने से एक पांच वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से बीमार हो गई. बेहोशी की हालत में परिजन उसे लेकर बेंगाबाद के एक जी क्लीनिक पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज़ के लिए गिरिडीह रेफ़र कर दिया. बच्ची जासमीन खातून बेंगाबाद के चपुआडीह पंचायत स्थित सोबराजपुर की रहने वाली है.
परिजनों ने बताया कि घर में तारपीन का तेल एक बोतल में रखा हुआ था. प्यास लगने पर बच्ची ने पानी समझ कर पी लिया. तारपीन का तेल पीने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. हालत बिगड़ते देखा परिजन बच्ची को लेकर भागे-भागे बेंगाबाद स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे. जहां उसे रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : बगोदर : ट्रक की चपेट मे आकर बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल
[wpse_comments_template]