Medininagar: किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता उसकी रीढ़ होते हैं और उन्हीं के भरोसे पार्टी हर चुनावी नैया को पार करती आई है. भाजपा शुरू से ही कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देती रही है. हमारा एक साधारण कार्यकर्ता भी विधायक, सांसद व मंत्री पद तक पहुंच जाता है. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने कही. वह हुसैनाबाद के रिद्धि सिद्धि होटल में आयोजित हुसैनाबाद विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के अभिनन्दन सह विजय संकल्प सभा में बोल रही थी. संकल्प सभा में सांसद विष्णु दयाल राम, कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अमित तिवारी समेत अन्य वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारी में जुटने का आह्वान किया. कार्यक्रम में बूथ स्तर से आए सभी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन श्रवण अग्रवाल ने किया. इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक सिंह, कर्नल संजय सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, रामप्रवेश सिंह, छठन राम, संतोष सिंह, सोमेश सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह, रामराज मेहता, संजय मेहता, उमेश चंद, बलू बलराम, नीरज कुमार सिंह समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – ममता सरकार को राहत, सीबीआई जांच के लिए राज्य की सहमति जरूरी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, याचिका सुनेंगे
[wpse_comments_template]