Search

बोकारो : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मियों को लगी गोली

Bokaro : बोकारो जिले के उग्रवाद प्रभावित गोमिया के लुगू पहाड़ के तलहटी स्थित टुटी झरना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं प्रतिबंधित संगठन माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मियों को गोली लगने की खबर है. दोनों पुलिसकर्मियों को रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया है. यह मुठभेड़ की घटना 25 लाख इनामी नक्सली मिथिलेश के दस्ते के साथ हुई है. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-chitahi-dham-ramraj-temple-once-again-ready-to-create-history-preparation-at-the-last-stage/26059/">धनबाद

: चिटाही धाम रामराज मंदिर एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार, तैयारी अंतिम चरण पर

दोनों जवानों को मेडिका किया गया रेफर 

मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये है. एक पुलिस को पेट में गोली लगी है तो वहीं दूसरे जवान को छाती में गोली लगने की खबर आ रही है.दोनों जवानों को रांची के मेडिका में इलाज के लिए रेफर किया गया है. इसे भी पढ़ें -गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-security-forces-destroy-opium-cultivation-on-three-acres-of-land/26061/">गिरिडीह

: सुरक्षा बलों द्वारा तीन एकड़ जमीन पर लगी अफीम की खेती को किया गया नष्ट

कई हथियार भी किया गया बरामद

एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि सीआरपीएफ के 154 वीं बटालियन नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है. नक्सलियों के घेरे जाने की खबर है. सर्च ऑपरेशन के एक 315 बोर की राइफल, मैगजीन, व कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. मौके पर सीआरपीएफ, पुलिस अधीक्षक, समेत कई वरीय अधिकारी पहुंच चुके है. ऑपरेशन जारी है. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-bike-wise-criminals-shot-advocate-dilip-tiwari/26056/">पलामू

: बाइकसवार अपराधियों ने अधिवक्ता दिलीप तिवारी को मारी गोली

मिथिलेश के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़

पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी हार्डकोर नक्सली मिथिलेश अपने दस्ते के साथ टूटीझरना जंगल में सक्रिय है. जिसके बाद सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान सुरक्षाबलों को देखते ही माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सीआरपीएफ़ के दो जवान घायल हुए है. बताया जा रहा है कि कई माओवादियों को भी गोली लगी है. जिसको उसके अन्य साथी लेकर भागने में सफल रहे. इसे भी पढ़ें -मोदी">https://lagatar.in/opinion-modi-government-concor-and-adani-group-second-episode-why-the-selling-company-is-buying-railway-land/25761/">मोदी

सरकार, कॉनकोर और अडानी ग्रूप- दूसरी कड़ीः बिकने वाली कंपनी रेलवे की जमीन क्यों खरीद रही

घायल जवान को मेडिका में कराया गया भर्ती

जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में घायल हुए. एक जवान के पेट में तो दूसरे के छाती में गोली लगी है.एक जवान को बेहतर इलाज के लिए सड़क मार्ग से रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दूसरे का इलाज बोकारो में ही हो रहा है. माओवादियों के धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-tractor-overturns-uncontrolled-4-people-including-three-minors-seriously-injured/26033/">कोडरमा:

ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटा, तीन नाबालिग समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp