Kasmar (Bokaro) : कसमार थाना क्षेत्र के कोतोगड़ा निवासी गुहीराम गंझू की नवविवाहिता पुत्री उगिया देवी की ससुराल में गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना गुरुवार की रात की है. पिता गुहीदाम गंझू ने इस संबंध में गोला थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पति राहुल भोक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी करीब ढाई माह रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के जयंतीबेड़ा गांव निवासी राहुल भोक्ता के साथ काफी धूमधाम से की थी. शादी के दो दिन बाद जब बेटी ससुराल से मायके आई, तो ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. दहेज में एक लाख रुपए नकद व बाइक की मांग कर रहे थे. इसको लेकर पंचायती भी हुई, लेकिन दामाद ने बिना दहेज लिये बेटी को ससुराल नहीं ले जाने की बात कही. इस पर पिता ने दामाद तत्काल 50 हजार रुपए दिए थे. इसके बाद बेटी ससुराल गई. लेकिन कुछ दिनों बाद बाकी रुपयों की मांग की जाने लगी. ससुराल वाले बेटी अक्सर जान से मारने धमकी देते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात दामाद ने उगिया देवी की गला घोंटकर कर कर हत्या कर दी. स्थानीय विधायक डॉ. लंबोदर महतो, शिक्षाविद उमेश कुमार जायसवाल, डॉ जीतलाल महतो, मनुलाल गंझू व मनोज कुमार महतो ने विवाहिता की हत्या की निंदा की है.
यह भी पढ़ें : जेएमएम का मतलब है झारखंड मिटाओ मोर्चा : शिवराज
[wpse_comments_template]