Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में साइकिल, मोटरसाइकिल स्टैंड नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्यार्थी पीजी विभाग के अंदर ही साइकिल लगा रहे है, जिसके कारण अवागमन में परेशानी हो रही है. विद्यार्थियों द्वारा लगातार साइकिल स्टैंड निर्माण कराने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक निर्माण नहीं कराया गया है. हालांकि, चार साल पूर्व एक साइकिल स्टैंड का निर्माण किया गया था, लेकिन वह भी अधूरा पड़ा हुआ है. साथ ही सफाई भी नहीं होने के कारण वहां घांस जमा हो गई है.
इसे भी पढ़े : पंचायत चुनाव के बहाने आजसू की नजर रांची लोकसभा और हटिया विधानसभा सीट पर!
विभागाध्यक्ष भी विभाग के अंदर ही कर रहे वाहन की पार्किंग
मालूम हो कि कोल्हान विवि के पीजी विभाग में लगभग दो हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययन करते हैं. लेकिन साइकिल स्टैंड तक नहीं बनाया गया है. पीजी विभाग में कुल तीन ब्लॉक है. तीनों ब्लॉक के बाहर ही साइकिल, मोटरसाइकिल का स्टैंड बना दिया गया है. इस कारण सफाई कर्मी सफाई तक नहीं कर पाते हैं. विभागाध्यक्ष भी अपने-अपने वाहन की पार्किंग पीजी विभाग के अंदर ही करते हैं.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर: जुगसलाई में खाद्य सामग्री देने के नाम पर 18 लाख की धोखाधड़ी
[wpse_comments_template]