- लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों ने दिखाई हठधर्मिता तो राज्य सरकार जागी
- सांसद व विधायक ने किया भूमि पूजन, ग्रामीणों में खुशी
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड की हतनातोड़ांग पंचायत के बरकानी गांव में आजादी के बाद से ही सड़क नहीं थी. 70 साल से ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी भी सरकार या उसके सांसद और विधायकों ने मांग पूरी नहीं की. वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव में बरकानी गांव के ग्रामीणों ने भी हठधर्मिता दिखाई. उन्होंने वोट का बहिष्कार किया को राज्य सरकार जागी. किसी भी ग्रामीण ने वोट नहीं किया था. इसका असर हुआ कि बुधवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी व चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. यहां गांव के दिउरी ने विधिवत पूजा अर्चना की. मौके पर मुख्य रूप से भाग एक की जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा भी मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : पेयजल समस्या से जूझ रहे पारुलिया के ग्रामीण
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पेटेढीपा चौक से बोन्डीह तक 3.5 किमी तक इस सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसकी लागत 4 करोड़ 11 लाख रुपये है. बुधवार को गांव में सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन होने पर ग्रामीणों में खुशी देखी गई. मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में थोड़ी देर होती है, लेकिन कार्य अवश्य ही पूरा होता है. स्थानीय ग्रामीण अपनी देखरेख में बेहतर सड़क का निर्माण करायें. सड़क निर्माण के भूमि पूजन के दौरान गांव के मुंडा सनातन केराई, ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता पप्पू कुमार, समाजसेवी चंद्रकांत हांसदा, समाजसेवी अनिल कुमार सामड, झामुमो नेता प्रदीप महतो, अमर बोदरा, मदन केराई, मरकुस गागराई, पलटन गागराई, संजय केराई, रामसिंह केराई, वासुदेव केराई, लक्ष्मण केराई, मोहन केराई के अलावे गांव के बड़ी संख्या में महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची भाकपा कार्यालय में मनी गांधी-शास्त्री की जयंती
लोस चुनाव में ग्रामीणों ने किया था वोट बहिष्कार
बरकानी गांव में आजादी के बाद से अब तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया था. बरकानी गांव में लगभग 1200 की आबादी है. पेटेढीपा चौक से लेकर बोन्डीह तक लगभग साढ़े तीन किमी सड़क निर्माण की मांग वर्षों से करते आ रहे थे. लोकसभा चुनाव के दिन सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया था. इसके कारण बरकानी गांव के बूथ संख्या 83 प्राथमिक विद्यालय मतदान केन्द्र में सुबह से लेकर शाम तक पीठासीन पदाधिकारी मतदाताओं का इंतजार करते रह गये थे. ग्रामीणों को समझाने के लिए चक्रधरपुर के कई पदाधिकारियों के अलावे कई राजनीतिक दल के नेता पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग थे. इस कारण इस बूथ पर एक भी मत नहीं पड़ा था.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गांधी व शास्त्री के बताये मार्ग पर चलें – सीजीएम
गाजे-बाजे के साथ सांसद व विधायक का स्वागत
बरकानी गांव में सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक तरीके से सांसद जोबा माझी व विधायक सुखराम उरांव का स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की. ग्रामीणों ने कहा कि 70 वर्षों बाद गांव में सड़क का निर्माण हो रहा है. गांव में अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो मुख्य सड़क तक जाने में काफी परेशानी होती है. वहीं बरसात के मौसम में पूरा रास्ता कीचड़मय हो जाता है. अब सड़क बनने से हमारी समस्या दूर होगी.
इसे भी पढ़ें : समस्तीपुर: कार ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन की मौत
[wpse_comments_template]