Chakradharpur (Shambhu Kumar) : मधुसूदन विद्यालय के संस्थापक सदस्य आर्तभंजन प्रधान का निधन हो गया. उनके निधन पर मधुसूदन विद्यालय परिवार के सदस्यों ने शोक जाहिर की. मधुसूदन पब्लिक स्कूल के निदेशक बीके हिंदवार ने शोक जताते हुए कहा कि आर्तभंजन प्रधान मधुसूदन संस्थान के नींव डालने वालों में से एक थे. उनसे हजारों छात्र- छात्राएं प्रेरित होकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का अध्याय लिख रहे हैं. उन्होंने मारवाड़ी उच्च विद्यालय से अंग्रेजी शिक्षक के रुप में कर्ममय जीवन प्रारंभ करते हुए इस विद्यालय में लंबी अवधि तक सेवा प्रदान की. इसके बाद इनका तबादला खंडामौदा उच्च विद्यालय, बहरागोड़ा में हुआ. वर्ष 2008 में वे इस विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : बोन्डीह में फुटबॉल प्रतियोगिता में जेसी 77 बना विजेता
[wpse_comments_template]