- विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने पर की चर्चा
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से शुरू होने वाले अभिनंदन सह संकल्प सभा कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर के सागर रेस्टोरेंट में भाजपा नगर व प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने की. इस दौरान एक पेड़ मां के नाम के तहत किये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने पर भी चर्चा की गई. इस मौके पर मौजूद अभिनंदन सह संकल्प सभा कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक पवन शंकर पांडेय ने बताया कि जिस बूथ से लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा मत मिले हैं, उस बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ता को कार्यक्रम की तिथि निर्धारित कर सम्मानित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनजीटी की गाइड-लाइन का उल्लंघन कर नदी किनारे बन गए 196 मकान
40 बूथ कमिटी के अध्यक्ष व सदस्य को किया जाएगा सम्मानित
उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर विधानसभा में कुल पांच मंडल हैं. इसके तहत प्रत्येक मंडल से बेहतर प्रदर्शन करने वाले आठ बूथों का चयन किया जाएगा. कुल चयनित 40 बूथ कमेटी के अध्यक्ष, सदस्य का अभिनंदन कर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया जाएगा. 6 जुलाई से 15 जुलाई तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस मौके पर पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, प्रदेश महिला मोर्चा कार्य समिति की सदस्य मालती गिलुवा, प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महामंत्री विजय मेलगांडी, जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा, जिला मंत्री अशोक दास, शेषनारायण लाल, जिला कार्यसमिति सदस्य संजय पासवान,मंडल अध्यक्ष हरिश मुंडा, रोहित प्रधान, जितेन्द्र विश्वकर्मा, दीपक सिंह, दारा महतो समेत भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं, शिक्षा से ही विकास संभव – सिंह
अभिनंदन सह संकल्प सभा को लेकर बनाये गये प्रभारी
बैठक के दौरान भाजपा के अभिनंदन सह संकल्प सभा कार्यक्रम को लेकर मंडल स्तर पर प्रभारी भी बनाये गये. इसके तहत कराईकेला मंडल के लिए मालती गिलुवा, बंदगांव मंडल के लिए ललित मोहन गिलुवा, चक्रधरपुर नगर के लिए शेषनारायण लाल, व अशोक दास, चक्रधरपुर प्रखंड के लिए पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, टोकलो मंडल के लिए विजय मेलगांडी को प्रभारी बनाया गया.
[wpse_comments_template]