- पूर्व विधायक व भाजपा नेताओं ने प्राचार्य से की मुलाकात
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के जवाहर लाल नेहरु (जेएलएन) कॉलेज में स्नातक के नामांकन में कई विद्यार्थियों का नामांकन नहीं होने के मामले को लेकर शनिवार को चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी,भाजपा नेता पवन शंकर पांडेय ने कॉलेज पहुंचे. वहां कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास कुमार से नामांकन से विद्यार्थियों के वंचित होने पर नाराजगी जतायी. भाजपा नेता अशोक षाड़ंगी ने कहा कि कॉलेज की गड़बड़ी के कारण बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का स्नातक में नामांकन नहीं हो पा रहा है. पहली सूची जारी कर उसे रद्द कर दी जाती है. इससे विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हो पा रहा है. इस पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास कुमार ने कहा कि पहली सूची में कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा गलती किये जाने के कारण पुन: सूची जारी की गई. मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : राष्ट्रीय लोक अदालत में 12869 वादों का सफल निष्पादन
[wpse_comments_template]