Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार अहले सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुये 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के भीतर दिल दहला देने वाला मंजर था. ट्रेन के जिस बोगी में राउरकेला निवासी दो यात्री की मौत हुई उस बोगी के शौचालय के समीप दूसरी बोगी का हिस्सा आकर फंसा हुआ था.वहीं ट्रेन के भीतर जगह-जगह यात्रियों के सामान बिखरे पड़े थे.कई बेडों पर खून के धब्बे थे.यात्रियों के टूटब्रश, मंजन इत्यादि बेड के साथ-साथ खानपान के सामान यात्री सीट पर पड़े थे.बोगियों के कांच टूटे हुये थे. जिस कारण पूरे कोच में कांच के टूकड़े बिखरे हुये थे. इस घटना में सबसे पीछे दिव्यांग बोगी के बाद,दो जनरल डिब्बे के बाद स्लीपर बोगी एस-7,एस-6,एस-5,एस-4,एस3 व एस 2 को तो ज्यादा क्षति नहीं हुई, लेकिन इसके बाद के कोच एस-1 पटरी से उतरकर जमीन पर आ गई.वहीं एस-1 के बाद पेन्ट्री कार भी बेपटरी हो गई थी. पेन्ट्री के खानपान के सामान जगह-जगह बिखरे पड़े हुये थे. इसके बाद लगे एसी एम टू बोगी व बी-4 आपस में टकराये हुये थे.एम टू के ऊपर ही बी-4 बोगी चढ़ी हुई थी. जिससे दो यात्री का शव बाहर निकाला गया. वहीं बी-5, बी-3, बी-2 समेत इंजन से लगे सारे एसी कोच बेपटरी हो गये थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिप की बैठक में बस स्टैंण्ड, मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण का लिया निर्णय
वॉल से बची बोगियां, अन्यथा होता और बड़ा हादसा
चक्रधरपुर रेल मंडल बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित पोटोबेड़ा के पास घटी इस घटना में और भी ज्यादा क्षति होती, लेकिन रेलवे ट्रैक के बगल में बने वॉल में हावड़ा-मुंबई ट्रेन की इंजन व अन्य बोगियां वॉल में टेक लग गई.जिससे बोगियां ट्रैक से उतरकर जमीन पर नहीं गई.बताया जाता है कि हावड़ा-मुंबई मेल अप लाईन पर आ रही थी.जबकि उसी के बगल में डाउन लाईन पर मालगाड़ी थी, जिससे यह घटना घटी.
[wpse_comments_template]