Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर प्रखंड की टोकलो प्रखंड की केनके पंचायत के बाघमारा गांव निवासी एक वृद्ध व्यक्ति ने टोकलो थाना प्रभारी, मुंशी व अन्य जवानों पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है. घायल वृद्ध को इलाज के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत वृद्ध व्यक्ति नंदूराम सामड ने बताया कि वह केनके पंचायत के बाघमारा गांव का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : मधुसूदन विद्यालय के संस्थापक सदस्य आर्तभंजन प्रधान का निधन
22 सितंबर की सुबह लगभग आठ बजे टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव ने एक लाख पचास हजार रुपये की मांग की. रुपये देने से इंकार करने पर उसके साथ मारपीट की. इधर इस मामले को लेकर टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव ने कहा कि उनपर व थाना के अन्य अधिकारी पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. यह दो पक्षों के बीच का मामला है.एक पक्ष द्वारा घर निर्माण कार्य पर रोक लगाने को लेकर अनुमंडल कार्यालय में शिकायत की गई थी. इसे लेकर पूर्व में 107 व 144 का मामला भी दर्ज हुआ था.
[wpse_comments_template]