- चक्रधरपुर में युकां की विधानसभा स्तरीय बैठक
- भाजपा की बुनियाद झूठ के बल पर टिकी हुई है : चंदन राय
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के वन विश्रामागार के समीप बुधवार को युवा कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. जहां आगामी विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष पौलुस बोदरा ने की. मुख्य रूप से राष्ट्रीय समन्वयक चंदन कुमार राय, प्रदेश महासचिव सह जिला सह प्रभारी सुषमा कुमारी, प्रदेश महासचिव सौरभ अग्रवाल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpu : चाकुलिया पीएचसी में नहीं है एंटी स्नैक वेनम
भाजपा ने 2014 के बाद जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय समन्वयक चंदन कुमार राय ने कहा कि भाजपा की बुनियाद झूठ के बल पर टिकी हुई है. भाजपा ने 2014 बाद से अब तक जनता को सिर्फ झूठ बोलकर ठगने का ही काम किया है. झारखंड के जल, जंगल और जमीन की रक्षा करनी है तो दोबारा कांग्रेस गठबंधन की सरकार को राज्य में 75 सीटों पर जीत हासिल करवाना है और भाजपा को झारखंड से खदेड़ देना है. उन्होंने कहा कि आगामी 25 से 30 जुलाई तक युवा कांग्रेस द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : महागठबंधन वाली सरकार के वादे झूठे – नीलकंठ सिंह मुंडा
चक्रधरपुर में कांग्रेस हमेशा से मजबूत रही है
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी हमेशा से मजबूत रही है. यहां कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता ने पूरे पांच साल जनता की सेवा की है और आगे भी करती रहेगी. बैठक में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सह प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड, युवा कांग्रेस जिला महासचिव सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, मंडल अध्यक्ष पोंडेराम सामड, युवा प्रखंड अध्यक्ष साहेब हेंब्रोम, नगर उपाध्यक्ष सागर बोस, महासचिव बिट्टू मदेशिया, संदीप महतो, साधुचरण बोदरा, सोमाय पुरती, जीतेन टिटिंगल, बैशाख सिजूई, अरुण मेलगांडी, जर्मन बोदरा, दुबेशवर कुंभकार समेत अन्य मौजूद थे.
[wpse_comments_template]