Ranchi : झारखंड में एक बार फिर से ठंड बढ़ने आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. इससे ठंड बढ़ने लगा है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से रांची सहित राज्य के कई जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात और ओलावृष्टि के भी आसार बन रहे हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रांची के अलावा खूंटी, डाल्टनगंज, गढ़वा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. बारिश होने के साथ इन जिलों में तापमान के 3-4 डिग्री कमी आयेगी.
इसे भी पढ़ें –मिलिए बच्ची रिपोर्टर से, जिसके बारिश में सड़कों की दुर्दशा बताने वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ का है असर
बताया जा रहा है कि राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर 11 जनवरी की रात या 12 जनवरी को झारखंड के मौसम में बदलाव दिख सकता है. इससे उपरोक्त जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं ठंड बढ़ने के भी आसार हैं. 11 और 12 जनवरी को राज्यभर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. 13 जनवरी को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 12 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. वहीं 14 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का झारखंड से निकल जाने का भी अनुमान है. लेकिन इसके बाद ठंड बढ़ने की भी उम्मीद है.
क्या होता है पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स, भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होने वाला एक तूफान है. जो भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी भागों में अचानक सर्दियों में बारिश लाता है. यह बरसात मॉनसून की बरसात से अलग होती है. आने वाले तूफान या कम दबाव वाले क्षेत्र भूमध्यसागरीय क्षेत्र, यूरोप के अन्य भागों और अटलांटिक महासागर में उत्पन्न होते हैं. जब अशांत हवाएं कम दबाव वाले क्षेत्र में होती हैं और भारत के संबंध में ये पश्चिम दिशा से आती हैं, इसलिए इसका नाम पश्चिमी विक्षोभ है.
इसे भी पढ़ें –Corona Update : 24 घंटे में मिले 4482 नये मरीज, 2 की मौत, 1789 मरीजों ने दी मात
[wpse_comments_template]