Chandil (Dilip Kumar) : नालसा और झालसा के निदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का शनिवार को समापन हो गया. ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में समापन समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रवि प्रसाद तिवारी एसीजेएम चांडिल उपस्थित थे. कार्यक्रम में ईचागढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी हेमांद्री समेत अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय दिंदली में 10वीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित
एसीजेएम ने लोगों को दी कानूनी जानकारी
विधिक जागरुकता सह सशक्तिकरण शिविर में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को महिलाओं से जुड़े कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया. एसीजेएम डॉ. रवि प्रसाद तिवारी ने ग्रामीणों को दुष्कर्म, यौन शोषण, भ्रूण हत्या, तलाक, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, महिलाओं को संपत्ति का अधिकार आदि की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने ऐसे अपराध पर मिलने वाली सजा के बारे में बताया. एसीजेएम ने ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों से अवगत कराते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित महिलाओं से जागरूक होकर सामाजिक विकास में भागीदार बनने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : केन्द्रीयकृत रसोई से मिड डे मील स्कूलों तक पहुंचाने के लिए हुआ मॉक ड्रील
गांव व स्कूल में लगा जागरूकता शिविर
चार मार्च से शुरू होकर 11 मार्च तक चले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के दौरान गांव-गांव और स्कूलों में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान ईचागढ़ प्रखंड के चिरुगोड़ा, लेपाटांड, वनडीह और गौरांगकोचा स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में शिविर लगाकर महिला व बालिकाओं को कानूनी जानकारी देने के साथ उनके हक व अधिकारों से अवगत कराया गया. इस अवसर पर जेएसपीएस के महिला दीदियों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.
[wpse_comments_template]