- कब्जा की नियत से डाला जा रहा था मिट्टी, मामला दर्ज करने की तैयारी
Chandil (Dilip Kumar) : वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध वन विभाग एक्शन मोड पर काम कर रही है. इसी क्रम में दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के वन विभाग की गार्ड टीम ने मंगलवार दोपहर को चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु से एक हाइवा को जप्त किया है. दलमा रेंजर दिनेश चंद्रा ने जानकारी दी है कि चिलगु में एनएच किनारे वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा था. इसके लिए वन विभाग की जमीन पर हाईवा के माध्यम से मिट्टी डंपिंग किया जा रहा था. वन विभाग को जब मिट्टी डंपिंग की जानकारी मिली तो मौके पर गार्ड टीम को भेजा गया.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी असुरक्षा और हीनभावना से ग्रस्त हैं, पंडित नेहरू की आलोचना करने पर कांग्रेस का पलटवार
गार्ड टीम ने मिट्टी डंप करते हुए एक हाइवा संख्या जेएच 02एएक्स 4330 को जप्त किया. मौके से हाईवा का चालक फरार होने में सफल रहा. वन विभाग की टीम हाइवा को जप्त कर दलमा के माकुलाकोचा गेट लाया गया है. इस संबंध में रेंजर ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर अनाधिकृत रूप से मिट्टी डंप करने में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही हैं. हाइवा मालिक और अतिक्रमण कर रहे लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराया जाएगा. वन विभाग की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.
[wpse_comments_template]