- सरायकेला-खरसावां जिला में कुकड़ू प्रखंड बनने के बाद प्रभार पर चल रहा था सीओ का पद
- रामगढ़ सदर के सीओ सत्येंद्र नारायण पासवान भेजे गये कुकड़ू
Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला खरसावां जिले के कुकड़ू प्रखंड को निर्माण के बाद पहली बार अंचलाधिकारी (सीओ) मिला है. सरकार ने रामगढ़ सदर के अंचल अधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान का तबादला कर उन्हें कुकड़ू का अंचलाधिकारी बनाया है. इसके साथ ही सरकार की ओर से जारी वादी सूचना में विवेक किशोर को कुकड़ू का प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में स्थापित किया गया है. पिछले 8 महीना से कुकड़ू में प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्थापना काल से अंचल अधिकारी का पद रिक्त था. बीडीओ ही यहां के सीओ के प्रभार में रहते थे. वर्ष 2009 में कुकड़ू को अलग प्रखंड बनाने के बाद सरकार की ओर से कभी अंचलाधिकारी की पदस्थापना नहीं की गई थी. अंचलाधिकारी का कार्यभार प्रखंड विकास पदाधिकारी ही संभालते थे. प्रभार पर प्रखंड अंचल आपूर्ति बाल विकास परियोजना आदि कार्यालय के चलने के कारण सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में परेशानी होती थी. समय पर लोगों का काम नहीं हो पाता था, जिससे लोग परेशान थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची बाजार शिव मंदिर कमिटी की कांवर यात्रा 11 अगस्त को
अंचल अधिकारी मिलने से क्षेत्र में है खुशी का माहौल
लंबे अर्से के बाद सत्येंद्र नारायण पासवान के रूप में अंचल अधिकारी मिलने के बाद कुकड़ू क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है. लोगों का कहना है कि अंचल से संबंधित सारे काम अब आसानी से सुलझाए जा सकेंगे. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी की भी पदस्थापन होने से लोगों के सारे काम सुलभ रूप से होंगे. विदित हो कि कुकड़ू प्रखंड आकांक्षी प्रखंड के रूप में चिन्हित है. बीते दिनों केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने यहां संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया था. कुकड़ू में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी का पद प्रभार पर रहने के कारण संपूर्णता अभियान के तहत होने वाले कार्यों की निगरानी सही रूप से नहीं हो पा रही थी. कुकड़ू में प्रखंड विकास पदाधिकारी और पहली बार अंचलाधिकारी की पदस्थापन होने के बाद अब यह कयास लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में तीव्रता आएगी.
[wpse_comments_template]