Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में विकास कुमार राय ने सोमवार को अपना योगदान दिया. इसके पूर्व निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी से उन्होंने विधिवत कार्यभार लिया. झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विकास कुमार राय इसके पूर्व चांडिल के भूमि सुधार उप समाहर्ता के पद पर पदस्थापित थे. वे चांडिल के 16वें अनुमंडल पदाधिकारी बने हैं. वर्ष 2003 में अस्तित्व में आए चांडिल अनुमंडल ने 21 वर्ष के दौरान 16 अनुमंडल पदाधिकारी देखा. योगदान देने के बाद नए अनुमंडल पदाधिकारी ने कर्मचारियों के साथ बैठक की और पारदर्शी तरीके से समय पर काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि काम के सिलसिले में आए क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान नहीं करें और लोगों के काम को समय पर पूरा करें. उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में पारदर्शी प्रशासन देना उनका लक्ष्य है.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : पोटका में आंधी-तूफान व बारिश से परिवर्तन रैली के सभास्थल का टेंट गिरा
[wpse_comments_template]